मुजफ्फरपुर, अगस्त 8 -- मुजफ्फरपुर। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने मुजफ्फरपुर सहित सभी जिलों से पीपीपी मोड में चलने वाले ईसीजी जांच और मशीनों के संबंध में जानकारी मांगी है। इसके लिए विभाग ने एक फॉर्मेट भी जारी किया है। इस फॉर्मेट में अप्रैल से जुलाई तक कितने मरीजों की जांच की गई, इसका ब्योरा देना है। इसके अलावा ईसीजी मशीन कितनी बार खराब हुई है यह भी जानकारी देनी है। इसके अलावा गंभीर मरीजों की ईसीजी जांच करने में कितना समय लगा इसकी भी जानकारी देनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...