जामताड़ा, अगस्त 7 -- ईसीएल के बंद पड़े कोयला खदान क्षेत्र में अवैध उत्खनन पर पूर्णत: रोक लगाने का दिया निर्देश -पलास्थली रेलवे स्टेशन और ईसीएल के कोयला खदान क्षेत्र का डीसी ने किया निरीक्षण। -खनन टास्क फोर्स की अगली बैठक में लिए जाएंगे महत्वपूर्ण फैसले। नाला, प्रतिनिधि। डीसी रवि आनंद ने प्रखंड क्षेत्र में दौरे के दौरान प्रखंड के कास्ता पंचायत अंतर्गत ईसीएल की बंद पड़ी खदानों, बंद पड़ी पलास्थली रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने स्थानीय लोगों एवं अधिकारियों से पलास्थली-अंडाल रेलवे लाइन के क्यों और कब बंद होने को लेकर पूछताछ की। इसके अलावा उन्होंने ईसीईएल के बंद कोयले खदानों, ओपन माइन्स सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने अवैध रूप से खनन के फलस्वरूप बने गड्ढों का अवलोकन करते हुए अधिकारियों से...