धनबाद, फरवरी 22 -- धनबाद ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर शुक्रवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन धनबाद लाइन शाखा की ओर से अखिल भारतीय मांग दिवस मनाया गया। इसके तहत धनबाद के कैरेज एंड वैगन डिपो के मेन गेट पर सुबह दस बजे से गेट मीटिंग आयोजन किया गया। इसमें वक्ताओं ने अपना विचार रखे। यूनियन की मुख्य मांगों में रेलवे के खाली पदों को अविलंब भरने, निजीकरण एवं आउटसोर्सिंग पर रोक लगाने, जर्जर कॉलोनी की जगह पर नए आवास का निर्माण एवं रेलवे कॉलोनी में मुलभूत सुविधा मुहैया करानी शामिल हैं। सभा के अंत में डिपो इंचार्ज अभय मेहता को मांग पत्र सौंपा गया। अखिल भारतीय मांग दिवस में नेताजी सुभाष, जितेंद्र कुमार साव, एनके खवास, प्रशांत बनर्जी, विमान मंडल, सुरेंद्र चौहान, दिलीप कुमार, संतोष कुमार गोंड, एनसी राय, गुलाबचंद पंडित, विकास गोराई, द...