लखीमपुरखीरी, मई 29 -- खमरिया। ईसानगर के सुदूर घाघरा नदी के तटीय चकलाखीपुर गांव के छात्र संतोष कुमार को आईआईटी भिलाई में प्रवेश मिला है। संतोष ने आल इंडिया 1863 रैंक हासिल की है। संतोष के चयन के बाद घर परिवार उसके गांव समेत पूर्ववर्ती कालेज में खुशी का महौल है। संतोष ने चौधरी इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस से बी फार्मा की डिग्री हासिल की थी। डिग्री के बाद संतोष ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी जारी रखी। संतोष ने जी पेट की परीक्षा देकर ऑल इंडिया 1863 रैंक हासिल की। इस रैंक के बाद संतोष को आईआईटी भिलाई आवंटित हुआ। संतोष बायो इंजियरिंग में अब मास्टर डिग्री करेंगे। संतोष ने बताया कि उनका लक्ष्य मास्टर डिग्री के बाद शोध करने का है। संतोष ने बताया कि उसके पिता लाल बहादुर गुप्ता लघु किसान हैं। संतोष ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, संस्थान ...