वाराणसी, नवम्बर 23 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कैथोलिक ईसाई समुदाय ने रविवार को ख्रीस्त राजा पर्व धूमधाम से मनाया। कैंटोमेंट स्थित महागिरजा में विशेष प्रार्थना हुई। इसके बाद कैंडल जुलूस निकाला गया। इसी के साथ क्रिसमस की तैयारी भी सुनाई देने लगी है। अब क्रिसमस तक यानी 25 दिसंबर तक हर रविवार को चर्चों में विशेष प्रार्थना सभाएं होंगी। ख्रीस्त राजा पर्व मनाने के पीछे ईसाइयों का मानना है कि ख्रीस्त केवल विश्व ही नहीं, बल्कि ब्रह्मांड के राजा है। ईसाई धर्मावलंबी ईसा मसीह को अपने धर्म के गुरु और मुकिंदाता ईश्वर के रूप में मानते हैं। क्रिसमस के आगमन का संकेत दे चुके ख्रीस्त राजा पर्व ने रविवार को मसीही समाज भक्ति और विनम्रता के भाव में सराबोर कर दिया। कैंटोंमेंट स्थित महागिरजा में सुबह से ही श्रद्धालु उमड़े थे। मोमबत्तियों की रोशनी, भजनों की ...