प्रयागराज, सितम्बर 11 -- ईश्वर शरण पीजी कॉलेज में गुरुवार को अनुशासन मण्डल के सदस्यों ने मुख्य गेट व परिसर में सघन आई-कार्ड जांच अभियान चलाया। केवल वैध छात्रों को ही प्रवेश दिया गया तथा बिना पहचान पत्र व शुल्क रसीद वालों को बाहर कर दिया गया। कुछ बाहरी व्यक्तियों को भी तत्काल बाहर कर दिया गया। मुख्य अनुशासनाधिकारी प्रो. मान सिंह ने बताया कि पढ़ाई में बाधा न आए, इसलिए यह अभियान प्रतिदिन जारी रहेगा। अभियान में प्रो. धीरज कुमार चौधरी, डॉ. अखिलेश त्रिपाठी सहित अनुशासन मण्डल व ईश्वर शरण पुलिस चौकी प्रभारी सुखेन्द्र कुमार मिश्र और उनकी टीम ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...