प्रयागराज, अगस्त 29 -- प्रयागराज। ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में सत्र 2025-26 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों (बीए, बीएससी व बीकॉम) में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के मूल अभिलेखों का भौतिक सत्यापन 29 एवं 30 अगस्त को निर्धारित समय सारिणी के अनुसार होगा। अभ्यर्थियों को समयानुसार कॉलेज में उपस्थित होकर अपने दस्तावेज सत्यापित कराने होंगे, तभी उनका प्रवेश मान्य होगा। वहीं, कॉलेज में स्नातक एवं परास्नातक में रिक्त पदों में दाखिले के लिए नया कटऑफ जारी कर प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं को बुलाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...