गाज़ियाबाद, नवम्बर 18 -- गाजियाबाद, संवाददाता। आर्य समाज राजनगर के 42वें वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को आचार्य सोमदेव सामवेदीय यज्ञ ने कराया। यज्ञ में यजमान दंपति सौरभ गर्ग रहे। इस दौरान ईश्वर भक्ति के भजनों ने सभी को मंत्रमुग्ध किया। आचार्य सोमदेव शास्त्री ने बताया कि सात प्रकार की बुद्धि होती है और बुद्धिमान व्यक्ति ही उन्नति के शिखर को प्राप्त कर सकता है। भजन उपदेशक पंडित कुलदीप आर्य ने ईश्वर भक्ति के बहुत ही सुंदर भजन सुनाकर सभी को मंत्र मुग्ध किया। आर्य समाज राजनगर के प्रधान डॉ. वीरेंद्र नाथ सरदाना ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्रद्धानंद शर्मा, ओमप्रकाश आर्य, कौशल गुप्ता, शिल्पा गर्ग आदि के साथ अन्य लोग मौजूद रहे। यज्ञ की पूर्णाहुति रविवार 23 नवंबर 2025 को होगी। -वंदना

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...