छपरा, दिसम्बर 26 -- दिघवारा, निसं। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा नगर के चकनूर स्थित बाबा गुप्तेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण में चल रहे पांच दिवसीय श्री रामचरितमानस व गीता ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन शुक्रवार के कार्यक्रम का उद्घाटन सोनपुर विधायक विनय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि संस्था का प्रयास सराहनीय है और धर्म के प्रसार और कर्म की महत्ता पर जोर देने से ही किसी भी समाज का उत्थान संभव है। उन्होंने कहा कि हर किसी को धार्मिक आयोजनों ने हरसंभव सहयोग देना चाहिए। चौथे दिन के प्रवचन में आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सोनिया भारती जी ने श्रद्धालुओं को ईश्वर भक्ति का महत्व समझाया और कहा कि ईश्वर भक्ति के बिना मानव जीवन बेकार है। उन्होंने कहा कि ईश्वर की भक्ति मानव को संपूर्ण बंधनों से मुक्त करती हैं। ईश्वर क...