गंगापार, नवम्बर 13 -- विकास खंड क्षेत्र उरुवा के चिलबिला गांव में जन कल्याण हेतु सोमवार से आयोजित श्रीमद्भागवत ज्ञान कथा के चौथे दिन भक्त प्रहलाद और कृष्ण जन्म कथा का वर्णन किया गया। जिसमें कथावाचक के रूप में व्यासपीठ पर विराजमान आचार्य विनोद माधव ने श्रीमद्भागवत माहात्म का वर्णन करते हुए लोगों को बताया कि जहाँ सच्ची भक्ति और श्रद्धा है, वहाँ स्वयं भगवान प्रकट होते हैं,और जब अधर्म बढ़ता है, तब ईश्वर धर्म की रक्षा हेतु अवतार लेते हैं। इसलिए हे भक्तगण ईश्वर को भय से न भजिए,भजिए प्रेम से क्योंकि जहाँ प्रेम है, वहीं परमेश्वर हैं। सुशीला देवी एवं रविन्द्र कुमार पांडेय व रीता देवी पांडेय की ओर से कथा व्यास सहित सभी आचार्य का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...