बेगुसराय, सितम्बर 27 -- छौड़ाही, निज संवाददाता।प्रखंड क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव के दुर्गा स्थान परिसर में भागवत कथा का आयोजन किया गया। कथा वाचक कैलाश जी महाराज के मुखारविंद से भागवत के दौरान गाये जाने वाले भजन से लोग भाव विभोर हो रहे थें। व्यासपीठ से कथावाचक ने भगवान श्री कृष्ण अवतार की कथा कही, उन्होंने कहा कि भागवत कथा सुखदेव जी के द्वारा राजा परीक्षित को सुनाया जा रहा है। कहा कि इस संसार में लोग 84 लाख योनी से घुमकर आतें हैं तब जाकर मानव योनी प्राप्त होता है। संसार के सभी जीवों में ईश्वर वास करते हैं। मनुष्य सत्कर्म,भजन,गंगा स्नान से लेकर मंदिरों में पूजा पाठ,व भजन कीर्तन कर मोक्ष का मार्ग प्राप्त करते हैं,परंतु जो मनुष्य अपने माता-पिता की सेवा नहीं करता है,वह लाख कोई पूजापाठ करें कभी पापों से उधार नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि देवता...