मुजफ्फरपुर, अगस्त 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस पर आमगोला स्थित ईश्वरीय विश्वविद्यालय के प्रांगण में बीके पदमा बहन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का सपना था भारत को रामराज्य बनाने का। उसे हम सब मिलकर परमपिता परमात्मा शिवबाबा की कृपा से पूर्ण करेंगे। बीके निक्की एवं बीके उमा ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी में देश प्रेम की भावना का संचार किया। मौके पर एचएल गुप्ता, भारत भूषण बंसल, त्रिलोकी प्रसाद वर्मा, बीके सीता, बीके बबिता, बीके संजीव आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...