सहरसा, अक्टूबर 31 -- सहरसा, निज संवाददाता। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के बनगांव रोड स्थित शान्ति अनुभूति भवन की आठवीं वर्षगांठ हर्षोल्लास एवं समारोहपूर्वक मनाई गई। संबोधित करते हुए सेवाकेंद्र प्रभारी स्नेहा बहन ने कहा कोसीवासियों की आध्यात्मिक सेवा के लिए जनवरी 2008 में ब्रह्मा कुमारीज की शाखा का शुभारंभ हुआ। भाई-बहनों ने ईश्वरीय ज्ञान का लाभ लेकर जीवन को पवित्रता, सात्विकता एवं चरित्र-निर्माण के मार्ग पर आगे बढ़ाया। विगत आठ वर्षों में माउंट आबू एवं भारत के अनेक प्रमुख स्थानों से महारथी, त्यागी-तपस्वी, महान आत्माओं का इस भूमि पर शुभागमन हुआ, जिनके द्वारा अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से लाखों आत्माओं को परमपिता परमात्मा शिव के अवतरण एवं कर्तव्य का जो महान कार्य चल रहा है उसका संदेश पहुंचाया गया। इस स्थान पर प्रतिदिन राजयो...