नई दिल्ली, जून 19 -- बॉलीवुड एक्टर जायद खान ने इंडस्ट्री में एक चॉकलेटी हीरो के तौर पर अपनी पहचान बनाई थी। जायद कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहें। हालांकि, उनका फिल्मी सफर ज्यादा चल नहीं पाया। फिल्मों के अलावा जायद का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल संग डेटिंग को लेकर खूब चर्चा में रहा। दोनों को लेकर काफी खबरें सामने आई थीं। ऐसे में अब जायद ने ईशा संग अफेयर की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए अपने रिश्ते का सच बताया है।ईशा संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी जायद खान ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान जायद से जब ईशा देओल संग अफेयर को लेकर सवाल किया गया तो इस पर एक्टर ने खुलकर जवाब दिया। जायद ने ईशा को प्यार से अपना 'जीवन भर का दोस्त' कहा। डेटिंग को लेकर जायद ने कहा, 'नहीं, मैं कभी भी ईशा के साथ रिलेशनशिप में नहीं था। हमने एक साथ कई फि...