शाहजहांपुर, नवम्बर 28 -- जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को डीएम कंपाउंड स्थित ईवीएम वेयरहाउस का मासिक बाह्य निरीक्षण किया। उन्होंने शुरुआत में ही सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की विस्तृत जांच की और रिकॉर्डिंग व्यवस्था को बिना बाधा लगातार संचालित रखने के निर्देश दिए। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए डीएम ने कहा कि 24 घंटे निगरानी, अग्निशमन उपकरणों की कार्यशीलता और सुरक्षा बलों की तैनाती में कोई लापरवाही न हो। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि सुरक्षा मानकों में कमी मिली तो जिम्मेदारी तय की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...