रुद्रपुर, दिसम्बर 5 -- रुद्रपुर। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने शुक्रवार को ईवीएम वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षात्मक दृष्टि से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों, अग्निशमन यंत्रों तथा अन्य सुरक्षा प्रबंधों की स्थिति जांची। उन्होंने वेयरहाउस एवं उसके परिसर की सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश सहायक निर्वाचन अधिकारी को दिए। निरीक्षण के समय भाजपा प्रतिनिधि योगेश वर्मा, आप की ओर से किरन पांडे विश्वास, सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र अधिकारी तथा सुरक्षा कर्मी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...