चंदौली, दिसम्बर 24 -- चंदौली। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देश के अनुपालन में मंगलवार को डीएम ने राजनीतिक दलों के विभिन्न जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय चंदौली वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने वेयर हाउस के चारों तरफ लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की संख्या एवं उनकी स्थिति, बिजली आपूर्ति, सफाई एवं ईवीएम मशीनों को सुरक्षित रखने के उपायों सहित अन्य बिंदुओं का जायजा लिया। साथ ही वेयरहाउस में लगाए गये सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से बाह्य सुरक्षा व्यवस्था की लगातार निगरानी करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...