किशनगंज, नवम्बर 4 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के अंतर्गत आगामी मतगणना कार्य हेतु प्रतिनियुक्त मतगणना पर्यवेक्षकों, सहायकों एवं माइक्रो प्रेक्षकों को ईवीएम एवं वीवीपैट के संचालन से संबंधित प्रशिक्षण सोमवार को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक 2 बालिका उच्च विद्यालय, किशनगंज में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 600 पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के लिए विद्यालय परिसर के प्रत्येक कक्ष में आवश्यक ईवीएम, वीवीपैट एवं अन्य प्रशिक्षण सामग्रियों की समुचित व्यवस्था की गई थी। स्थल पर प्रकाश, जेनरेटर, कुर्सी, टेबल, साउंड सिस्टम, प्रोजेक्टर, फ्लेक्स-बैनर एवं सीसीटीवी कैमरा आदि की व्यवस्था उप निर्वाचन पदाधिकारी, किशनगंज द्वारा सुनिश्चित की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...