बक्सर, नवम्बर 19 -- बक्सर। सदर प्रखंड परिसर में स्थित ईवीएम-वीवीपैट वेयर हाउस का बुधवार को डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह व एसपी शुभम आर्य ने संयुक्त रूप से मासिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में वेयर हाउस की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही वेयर हाउस में लगे हुए सीसीटीवी और अग्निशमन यंत्रों की क्रियाशीलता की जांच की। इसके अलावा वेयर हाउस में साफ-सफाई व बिजली संचालन आदि के लिए उप निर्वाचन पदाधिकारी मनिरूल शेख को निर्देशित किया। निरीक्षण के क्रम में सदर डीसीएलआर शशिभूषण, सदर बीडीओ साधुशरण पाण्डेय, भवन प्रमण्डल के अभियंता नीतेश कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...