मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र में एक प्रत्याशी को ईवीएम में वोट डालने का वीडियो दिन भर तेजी से वायरल हुआ। इस पर पुलिस की सोशल मीडिया यूनिट ने संज्ञान लिया। वायरल वीडियो के फेसबुक पेज हैंडलर पर साहेबगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुप पर कई लोगों ने इस तरह की तस्वीर अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र का वायरल होने पर सवाल उठाया। इस पर एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि साहेबगंज के वीडियो के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। अन्य जगहों के भी सोशल मीडिया के पेज को भी सोशल मीडिया यूनिट खंगाल रही है। इस तरह की तस्वीर डालने वालों को चेतावनी देते हुए एसएसपी ने बताया कि यह आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है। इसके लिए सोशल मीडिया के हैंडलर पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...