दरभंगा, नवम्बर 7 -- बिरौल। गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र के मध्य विद्यालय भवानीपुर मतदान केंद्र के बूथ क्रमांक 22 पर ईवीएम में गड़बड़ी आने से एक घंटे तक मतदान बाधित रहा। इस दौरान मतदान केंद्र पर पहुंचे मतदाताओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। एक घंटे बाद अनुमंडल मुख्यालय निर्वाचन कोषांग से ईवीएम बदलने के बाद पुन: मतदान शुरू हुआ। सहायक निर्वाची अधिकारी सह बीडीओ प्रदीप कुमार झा ने बताया कि बूथ नंबर 22 पर ईवीएम में गड़बड़ी हुई थी। उसे समय रहते बदलकर पुन: मतदान शुरू कर दिया गया। इस मतदान केंद्र पर कुल 1037 मतदाताओं में से 56.4 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...