दरभंगा, जुलाई 16 -- दरभंगा। जिला सूचना भवन में मंगलवार को डीएम कौशल कुमार ने ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का उद्घाटन किया। मौके पर अपर समाहर्ता राजस्व, विभागीय जांच, सदर एसडीओ विकास कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार थे। डीएम व अधिकारियों ने भी ईवीएम व वीवी पैट का परीक्षण डमी मत डालकर किया। डीएम ने कहा कि कोई भी मतदाता यहां आकर ईवीएम वीवी पैट से मतदान की प्रक्रिया या ईवीएम व वीवी पैट से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सिटी एसपी ने सुनी लोगों की समस्याएं लहेरियासराय। सिटी एसपी अशोक कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय में लोगों की शिकायतें सुनकर संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मब्बी थाने के एक, बहादुरपुर थाने के दो, हायाघाट थाने के दो, सदर थाने के दो, एपीएम थाने के तीन, विशनपुर थाने के दो, लहेरियासराय थाने के तीन,...