बेगुसराय, सितम्बर 6 -- गढ़हरा(बरौनी। बिहार सरकार के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर गांव-गांव में मतदान केंद्रों पर लोगों को चुनाव संबंधी जानकारी दी जा रही है। उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय पपरौर के एचएम रितेश कुमार व दिनकर उच्च विद्यालय सिमरिया के एचएम कुलदीप सिंह यादव शनिवार को मध्य विद्यालय गढ़हरा पहुंचे। यहां बड़ी संख्या में पहुंचे वोटरों को ईवीएम, बैलेट यूनिट व वीवी पैट के माध्यम से वोटिंग के तरीके व पारदर्शिता को दिखाया। पहली बार नाम जुड़ने वाले युवक़ दुर्गेश कुमार, गोलू कुमार, सुधांशु आदि ने वोट डालकर हर्ष व्यक्त किया। इसके बाद टीम उत्क्रमित मध्य विद्यालय कील पहुंची। कई स्थानों के मतदान केंद्रों पर लोगों को जागरूक किया। मौके पर गोपीनाथ साह, उपेंद्र कुमार, लालजी सिंह, रामविलास सहनी, भोला सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...