भदोही, जनवरी 31 -- भदोही, संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी (डीएम) विशाल सिंह ने गुरुवार को ईवीएम गोदाम का राजनीतिक पदाधिकारियों संग निरीक्षण किए। ईवीएम के रख-रखाव, रजिस्टर एवं गेट पर सील लाकर आदि की जांच किए। वहीं, जिला मुख्यालय परिसर स्थित सैनिक कल्याण कार्यालय में भी डीएम निरीक्षण किए। इस दौरान डीएम ने ईवीएम के रख-रखाव एवं गेट पर सील लाकर का निरीक्षण किए। ड्यूटी पर तैनात गार्ड से व्यवस्था के विषय में जानकारी प्राप्त किए। सीसीटीवी कैमरा में विगत दिवसो की रिकॉर्डिंग की चेकिंग किए। फायर सेफ्टी उपकरण की वैलेडिटी तिथि आदि बिंदुओं का भी अवलोकन किए। वहीं, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में निरीक्षण करते हुए जानकारी प्राप्त किए। इस मौके पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी रत्नेश सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी संजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

हिंद...