बदायूं, दिसम्बर 8 -- उझानी। नगर के आंबेडकर पार्क में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद बीआरपी चीफ आरपी मौर्य के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ईवीएम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। आरपी मौर्य ने कहा जब तक ईवीएम से चुनाव होते रहेंगे तब तक बीजेपी जीतती रहेगी। इसलिए लोकतंत्र और देश बचाने के लिए देश से ईवीएम हटाना जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि देश की 80 प्रतिशत जनता ईवीएम से मतदान नहीं चाहती। इसके बाद भी चुनाव आयोग ईवीएम से ही मतदान करा रहा है। चुनाव आयोग को शीघ्र ही ईवीएम को हटाकर वैलेट पेपर से चुनाव कराना चाहिए। बीआरपी चीफ ने चेतावनी दी कि अगर 2027 विधानसभा चुनाव से पूर्व चुनाव आयोग ने ईवीएम को नहीं हटाया तो चुनाव आयोग के खिलाफ बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...