बिहारशरीफ, मई 3 -- बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर शनिवार को डीएम शशांक शुभंकर द्वारा मघड़ा स्थित ईवीएम वेयर हाउस में इसकी प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) का निरीक्षण किया गया। ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच के क्रम में भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक सह प्रधान सचिव एसबी जोशी भी मौजूद रहे। प्रथम स्तरीय जांच के क्रम में कई दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। एफएलसी के बाद ईवीएम वेयर हाउस को लॉक कर दिया गया। प्रथम स्तरीय जांच के क्रम में डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर, उपनिवार्चन पदाधिकारी अवधेश कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...