मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- साहेबगंज। विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 147 पर गुरुवार को वोट डालने के दौरान ईवीएम का फोटो वायरल करने में यदुवंशी अभिषेक एवं अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह सीओ पिंकी राय ने बताया कि आरोपितों ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। केंद्र संख्या 147 पर मतदान करने के दौरान मोबाइल से ईवीएम का फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वह आईडी यदुवंशी अभिषेक के नाम से है। थानेदार सुनील कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...