बिहारशरीफ, मई 17 -- ईवीएम का फर्स्ट एफएसएल जांच 20 से 27 तक जांच के लिए पर्यवेक्षक की तैनाती, सभी राजनीतिक दलों को भी न्यौता शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है। इस बार ईवीएम पर उठ रहे सवालों को समाप्त करने के लिए चुनाव से पहले ईवीएम का फर्स्ट एफएसएल जांच की जा रही है। आयोग के दिये गये निर्देश के अनुसार ईवीएम का फर्स्ट एफएसएल जांच जिला में 20 से 27 मई तक होगी। जांच में पूरी तरह से पारदर्शिता बनाये रखने के लिए आयोग द्वारा पहली दफा पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है। प्रशासनिक सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के वरीय अफसर सकतार सिंह को जांच के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया है। पर्यवेक्षक की मौजूदगी में और राजनीतिक दलों की उपस्थिति में ईवीएम की जांच होगी। जांच के लिए सभी राजनीतिक दलों क...