अररिया, अक्टूबर 13 -- अररिया, संवाददाता बिहार विधानसभा की तैयारियों के सिलसिले में जिले में ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन 13 अक्तूबर को दोपहर 3:00 बजे समाहरणालय स्थित एनआईसी में निर्धारित किया गया है। बताया गया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार के दिशा-निर्देश में यह प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पारदर्शिता के साथ संपन्न होगी। इस अवसर पर सभी निर्वाची पदाधिकारी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और संबंधित कोषांगों के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान विधानसभा क्षेत्रवार मतदान केंद्रों के लिए ईवीएम मशीनों का आवंटन किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...