भागलपुर, नवम्बर 8 -- भागलपुर। जिले के विधानसभा क्षेत्रों में उपयोग की जाने वाली ईवीएम एवं वीवीपैट का कमीशनिंग कार्य सफलता पूर्वक संपन्न हो गया। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची को प्रकाशित करने एवं ईवीएम के द्वितीय रैंडमाइजेशन के उपरांत बीयू, सीयू एवं वीवीपैट को मतदान केन्द्रवार कमीशन किया गया। यह प्रक्रिया निर्वाची पदाधिकारी के स्तर पर किया गया। सभी मशीनों की कमीशनिंग समाप्त होने के बाद पांच फीसदी रैंडमली चुने गये बीयू, सीयू एवं वीवीपैट को कनेक्ट कर 1000 वोट डाला गया एवं उनके इलेक्ट्रॉनिक रिजल्ट एवं वीवीपैट की पर्चियों की गिनती करके इन्हें सत्यापित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...