मधुबनी, मई 24 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की प्रारंभिक तैयारी को लेकर ईवीएम व वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच शुरू हो गई। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा एवं एवं निर्वाचन आयोग के नोडल आफिसर वी. श्रीधर ने शुक्रवार को वेयरहाउस पहुंचकर जांच कार्य का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश में ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रथम स्तरीय जांच 12 जून 2025 तक चलेगा। जांच के लिए 18 अभियंताओं की जिला में प्रतिनियुक्ति की गई है। अभियंताओं के द्वारा ईवीएम एवं वीवीपैट के पूर्ण कार्यशीलता की जांच की जाएगी। कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट एवं वीवीपैट के सभी स्वीच, डोर सील बंद करने की व्यवस्था, स्वीच का रिस्पांस, कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट आदि की दक्षता की जांच की ज...