भागलपुर, अक्टूबर 9 -- भागलपुर। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के तहत भागलपुर में बुधवार से ईवीएम और वीवीपैट का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के आदेशानुसार यह मॉक ड्रिल प्रशिक्षण कार्यक्रम 08 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक इंटरस्तरीय जिला स्कूल, भागलपुर में आयोजित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण स्वतंत्र और सफल चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से दिया जा रहा है। गुरुवार को भी इसको लेकर कई निर्वाची पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देने का कार्य जारी रहा। जिसमें काफी संख्या में निर्वाची पदाधिकारी सहित प्रशिक्षक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...