पाकुड़, मई 3 -- विगत दिनों सड़क दुर्घटना मे पाकुड़िया प्रखंड के बाबूझूटी गांव के घायलों से मिलने समर्पित कार्यकर्ता एवं नेता बाल किशोर मरांडी फूलोझानों अस्पताल दुमका पहुंचे। इस दौरान जरूरतमंद घायल को उन्होंने अपना रक्त दान किया और आगे हर संभव मदत का भरोसा दिया। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ झामुमो नेता बुधन मरांडी भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...