बुलंदशहर, अक्टूबर 3 -- विजयदशमी पर्व से अगले दिन एकादशी को प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी शुक्रवार को क्षेत्रीय रामलीला प्रदर्शन कमेटी परवाना के तत्वावधान में लोक किसान इंटर कालेज के मैदान में मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ विधायक देवेंद्र सिंह लोधी के पुत्र डॉक्टर भूपेश लोधी ने फीता काटकर किया। रावण मेले में भगवान श्रीराम और रावण के बीच जमकर महायुद्ध हुआ। वहीं, पांच महाकालियों ने लांगुरों के साथ तलवार चलाकर प्रदर्शन किया। भगवान श्रीराम ने रावण की नाभि में अग्नि बाण मारकर बुराई का अंत कर दिया। जिसके बाद रावण का पुतला धूं धूं कर जलने लगा। मेले में रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीतू उर्फ जितेन्द्र, राजेन्द्र सिंह, श्यौराज सिंह, नंदलाल पाठक, विजय माहुर, श्यामलाल सिंह, हरिदत्त माहुर, अरविंद पाठक, सोनू पाठक, सुरेश चंद, ललित पाठक, आदि मौजूद रहे।...