फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 23 -- कायमगंज। संवाददाता कंपिल क्षेत्र के मानिकपुर गांव के पास मंगलवार को ईरिक्शा पलटने से दबकर एक बेकरी कर्मी की दर्दनाक मौत हो गई। वह बिस्कुट की सप्लाई देकर वापस लौट रहा था। घटना से परिजनों में चीख-पुकार मच गई। नगर के मोहल्ला बजरिया रामलाल निवासी 27 वर्षीय सोनू एक बेकरी पर काम करता था। मंगलवार को वह अपने ईरिक्शा में बिस्कुट लादकर कंपिल क्षेत्र के रुदायन गांव में सप्लाई देने गया था। वापस लौटते समय मानिकपुर गांव के पास अचानक ईरिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। सोनू रिक्शा के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने उसे तत्काल सीएचसी पहुंचाया। सीएचसी में तैनात डॉ. अमरेश कुमार ने परीक्षण के बाद सोनू को मृत घोषित कर दिया। हालांकि, परिजनों और बेकरी मालिक को उसकी मौत पर विश्वास नही...