पौड़ी, जून 24 -- ईरान और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध को देखते हुए जिला प्रशासन ने वहां फंसे जिले के लोगों का विवरण देने को कहा है। केंद्र सरकार ने विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी की प्रक्रिया शुरू की है। इसी के मद्देनजर पौड़ी जिला प्रशासन ने भी अपने स्तर पर इस बाबत कदम उठाए हैं। पौड़ी के एडीएम अनिल सिंह गर्ब्याल ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर ईरान में रह रहे ऐसे भारतीय नागरिकों का विवरण एकत्र किया जा रहा है, जो वर्तमान परिस्थितियों के चलते स्वदेश लौटना चाहते हैं। एडीएम ने बताया कि संबंधित नागरिक या उनके परिजन इस बाबत जिला प्रशासन से संपर्क कर विवरण उपलब्ध करा सकते हैं, ताकि उनकी सुरक्षित वापसी को लेकर कदम उठाएं जा सकें। एडीएम ने कहा कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की सहायता या जानकारी के लिये संबंधित व्यक्ति जिला कार...