आजमगढ़, जून 24 -- रानी की सराय, हिन्दुस्तान संवाद।ईरान और इजरायल जंग के बीच फंसी जिले की मेडिकल की छात्रा रविवार को घर सकुशल पहुंची। छात्रा के घर पहुचने पर परिजनों ने राहत की सांस ली। परिवार से मिलते ही छात्रा ने भारत सरकार के आपरेशन सिंधु पर खुशी जताई। रानी की सराय थाना क्षेत्र के शाहकुंदनपुर गांव निवासी नसीम हैदर रिजवी की पुत्री अलीशा एमबीबीएस मेडिकल की पढ़ाई के लिए ईरान गई थी। दो वर्ष से वहां रहकर पढ़ाई कर रही थी। इसी बीच 11 जून को इजरायल ने ईरान पर राकेट दागे । इसके बाद दोनों देशों की ओर से बम के धमकों के बीच युद्ध हो रहे हैं। अगली सुबह धमाकों के बीच वहां रह रहे छात्रों को पता चला कि हमले हो रहे हैं। टीवी पर समाचार देख अलीशा के परिवार के लोगों ने फोन कर जानकारी लेने के साथ ही बेटी के वतन वापसी की राह देख रहे थे। अलीशा ने परिवार के लोगों...