लखनऊ, जून 25 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता लखनऊ से ईरान और इराक की जियारत पर गया एक दल ईरान पर हुए हमले की वजह से जियारत करने से वंचित रह गया। लखनऊ से ये दल तीन जून को इराक पहुंचा था। इराक में कर्बला, नजफ और अन्य जियारत के बाद 15 जून को ईरान निकलना था लेकिन उससे पहले ही इजरायल ने ईरान पर हमला कर दिया। अता टूर्स का 62 लोगों का जत्था तीन जून को लखनऊ से रवाना हुआ था। जिसमें 21 जायरीन की वापसी हो चुकी हैं और 41 लोग अभी भी इराक में ही हैं। जिनकी वापसी गुरुवार को होगी। इराक से जफर रजा ने बताया कि हमारा जत्था 3 जून को इराक पहुंचा और 26 जून को ईरान से वापसी थी। पहले ईराक की जियारत थी जो हम लोगों ने अच्छे से की। इसके बाद 15 जून को ईरान के लिए रवाना होना था लेकिन ईरान पर हुए हमले की वजह से हवाई मार्ग कर दिया गया। जिस कारण हमारा जत्था ईरान नहीं जा सका...