मोतिहारी, जून 12 -- कल्याणपुर, निसं.। चकिया केसरिया रोड स्थित बलीबेलवा के समीप पुलिस ने छापेमारी कर ई रक्शिा पर लदा 150 लीटर चुलाई शराब बरामद की। इसके साथ ही दो कारोबारी को गिरफ्तार किया । जिसकी पहचान मेहसी थाने के मेहसी कटान गांव निवासी मोहन कुमार व चकिया थाना के हाता हरपुर निवासी सुमित कुमार के रूप में हुई है। चुलाई शराब लदी एक ई-रक्शिा भी बरामद की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...