हमीरपुर, दिसम्बर 27 -- हमीरपुर, संवाददाता। यमुना-बेतवा नदियों के बीच घिरे हमीरपुर शहर की 65 हजार की आबादी में खिलखिलाने वाले 10 हजार मासूम बच्चों को एक अदद अच्छे पार्क की दरकार है। गत वर्ष सिटी फॉरेस्ट को वन विभाग की नगर वन योजना में शामिल किया गया था। करीब दो करोड़ रुपए की लागत से इसका सुंदरीकरण होना था, लेकिन धनराशि देर से मिली और औपचारिकता की वजह से वित्तीय वर्ष गुजर गया, जिसके कारण सिटी फॉरेस्ट के दिन बहुरते-बहुरते रह गए। वन विभाग का ही वन चेतना केंद्र भी दुर्दशा का शिकार है। कहने को तो नगर पालिका के शहर में पांच पार्क हैं, लेकिन पांच में सिर्फ आंबेडकर पार्क में कभी झूले और फल-फूल लगे थे, जो उजड़ चुके हैं। अब इसकी पहचान पालिका के डंप के रूप में होने लगी है, जहां टूटा-फूटा सामान, अतिक्रमण अभियान में हटाकर लाया गया कबाड़ भरा हुआ है। हालांक...