बगहा, नवम्बर 8 -- नरकटियागंज। विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसी क्रम में शनिवार को आब्जर्वर नेहा जैन ने वोलेंटियर- 1 और वोलेंटियर- 2 के रूप में चयनित सेविकाओं व शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में वोलेंटियरों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। वोलेंटियर अपनी जवाबदेही को ईमानदारी, निष्ठा और संवेदनशीलता के साथ निभाएं। उन्होंने बताया कि नरकटियागंज के कुल 326 मतदान केंद्रों पर 652 वोलेंटियर तैनात रहेंगी। इनमें वोलेंटियर- 1 की जिम्मेदारी होगी कि वे मतदान दिवस 11 नवम्बर को मतदाताओं को कतारबद्ध रखेंगी। पर्दानशीं महिलाओं की पहचान में सहायता करेंगी और वृद्ध व दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने में सहयोग देंगी। उन्होंने कहा कि यह कार्य केवल सेवा नहीं, बल्कि लोकतंत्र के प्रति समर्पण का ...