मुरादाबाद, दिसम्बर 9 -- मुरादाबाद। हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद ( ईपीसीएच) की प्रशासनिक समिति के सदस्य पद के चुनाव की घोषणा होते ही मुरादाबाद में निर्यातकों के बीच चुनावी सरगर्मी एक झटके के साथ बढ़ गई। मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन (एमएचईए) और यंग एंटरप्रेन्योर सोसायटी (यस) की ओर से सेंट्रल रीजन में हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद के चुनाव को लेकर अपने संयुक्त उम्मीदवारों की औपचारिक घोषणा कर दी गई। यह घोषणा मंगलवार को होटल ड्राइविंग 24 में आयोजित निर्यातकों की मीटिंग एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई, जिसकी अध्यक्षता मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक नजमुल इस्लाम ने की। बड़ी संख्या में हस्तशिल्प निर्यातकों, उद्योग प्रतिनिधियों की मौजूदगी में नजमुल इस्लाम ने बताया कि मुरादाबाद के हस्तशिल्प उद्योग के...