मुरादाबाद, जून 4 -- हस्तशिल्प निर्यात संवर्द्धन परिषद (ईपीसीएच) की कमान डॉ.नीरज खन्ना को मिलने पर मुरादाबाद के निर्यातकों ने जबरदस्त खुशी का इजहार किया। चेयरमैन बनने के बाद मुरादाबाद के निर्यातक डॉ.नीरज खन्ना बुधवार को दिल्ली स्थित ईपीसीएच के कार्यालय पर पहुंचे तो ईपीसीएच के पदाधिकारियों व मुरादाबाद के निर्यातकों ने उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया। पूर्व चेयरमैन राजकुमार मल्होत्रा, रवि पासी ने उन्हें कार्यभार ग्रहण कराया। निर्यातक विशाल अग्रवाल, रोहित ढल, जेपी सिंह, नवेदउर्रहमान, पुनीत आर्य, शैलेश खन्ना, मनमोहन महाजन, सुरेश गुप्ता, कुनाल दवे, हसनैन अख्तर, अंकुर खन्ना, नदीम खान, रिजवान अहमद समेत बड़ी संख्या में निर्यातक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...