चम्पावत, सितम्बर 24 -- चम्पावत में ईपीएस 95 पेंशनर्स संगठन ने प्रदर्शन किया। संगठन ने न्यूनतम पेंशन 7500 रुपये करने की मांग की। इस संबंध में उन्होंने डीएम के जरिए प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। चम्पावत रोडवेज स्टेशन परिसर में बुधवार को ईपीएस 95 पेंशनर्स संगठन ने प्रदर्शन किया। उन्होंने न्यूनतम पेंशन एक हजार से 7500 करने की मांग की। संगठन अध्यक्ष होशियार सिंह ने कहा कि वर्तमान में पेंशनर्स को महज एक हजार रुपये पेंशन मिल रही है। इससे परिवार चलना मुश्किल हो रहा है। इसके अलावा संगठन ने पेंशनभोगी और उनके जीवन साथी को निशुल्क चिकित्सा सुविधा देने, सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार वास्तविक वेतन पर उच्च पेंशन का लाभ और गैर ईपीएस पेंशन भोगियों को पांच हजार रुपये पेंशन देने की मांग की। इस संबंध में संगठन ने डीएम मनीष कुमार के जरिए प्रधानमंत्री मोदी को ...