लखनऊ, दिसम्बर 2 -- ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा पेंशन बढ़ोतरी को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर तीन व चार दिसम्बर को निर्धारित आंदोलन स्थगित हो गया है। दिल्ली पुलिस ने रूस के राष्ट्रपति की भारत यात्रा का हवाला देते हुए आंदोलन की अनुमति प्रदान करने से इनकार कर दिया है। इसे लेकर पेंशनरों में रोष है। समिति के राष्ट्रीय सचिव राजीव भटनागर ने बताया कि बीते एक महीने से देश व प्रदेश भर में इस आंदोलन को लेकर तैयारियां चल रही थीं लेकिन ऐन मौके पर पुलिस ने बड़ी संख्या में पेंशनरों के आंदोलन में शामिल होने की आशंका को देखते हुए अनुमति नहीं दी। दूसरी ओर श्रम मंत्रालय द्वारा समिति के अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत को एक ईमेल भेज कर ईपीएस 95 पेंशन के संबंध में वार्ता कराने का प्रस्ताव भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...