कानपुर, नवम्बर 27 -- कानपुर। ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालय में गुरुवार को 'निधि आपके निकट 2.0' कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह हर महीने की 27 तारीख को किया जाता है। इसमें डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (डीएलसी) बनाए गए, जिससे लोगों की रुकी पेंशन दी जा सके। क्षेत्रीय आयुक्त शाहिद इकबाल ने बताया कि इस प्रकार के शिविरों का उद्देश्य संगठन और हितधारकों के बीच संवाद को सुदृढ़ करना है। सभी पीएफ सदस्यों और हितधारकों को इससे लाभ लेना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...