गाज़ियाबाद, नवम्बर 10 -- गाजियाबाद। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की परीक्षा 30 नवंबर को आयोजित की जाएगी। इसके लिए जिले में कुल 31 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा व्यवस्था को बेहतर और सुचारू बनाने के लिए पूरे जिले को 11 सेक्टर और चार जोनों में विभाजित किया गया है। एडीएम प्रशासन ज्योति मौर्य ने बताया कि परीक्षा को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए तैयारी जोरों पर है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दिन सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी तथा सभी केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...