गोरखपुर, जून 27 -- गोरखपुर। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन नियोक्ताओं की समस्याओं एवं शिकायतों के निदान के लिए क्षेत्रीय कार्यालय, गोरखपुर के परिक्षेत्र में आने वाले समस्त 12 जिलों में प्रत्येक माह निधि आपके निकट कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है और इसके जरिये ईपीएफओ अपने धारकों की हर समस्या का एक स्थान पर समाधान किया जा रहा है। ईपीएफओ गोरखपुर परिक्षेत्र के आयुक्त अभिषेक कुमार मिश्र ने बताया कि 27 जून को परिक्षेत्र के सभी 12 जनपदों में निधि आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ईपीएफओ के अधिकारी शिविर में पेंशनर व नियोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण करेंगे। गोरखपुर में इस बार यह शिविर दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर में आयोजित हो रहा है। इसके अलावा देवरिया में नगर पालिका परिषद गौरा बरहज, कुशीनगर में डिस्ट्रिक हेल्थ सोसाइटी, सी...