फरीदाबाद, नवम्बर 22 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अल फलाह यूनिवर्सिटी में ईएसआई-पीएफ की गड़बड़ी की आशंका को लेकर दोनों विभाग ने जांच की तैयारी है। इन दोनों विभागों की टीमें जल्द यूनिवर्सिटी का रिकॉर्ड खंगाल सकती हैं। सूत्रों के अनुसार ईडी द्वारा जुटाए गए दस्तावेजों में कर्मचारियों के अंशदान संबंधी अनियमितताओं की ओर इशारा किया गया है, जिसके बाद विभागों ने मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक यूनिवर्सिटी में लगभग 2500 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी कार्यरत हैं। इनमें स्थायी कर्मचारियों के साथ बड़ी संख्या में ठेका कर्मचारी भी शामिल हैं। आशंका जताई जा रही है कि ठेका कर्मचारियों के ईपीएफ और ईएसआई अंशदान में मनमाने तरीके से कटौती की गई, जबकि विभागीय पोर्टल पर वही राशि जमा नहीं करवाई गई। सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों प्रवर्...