पटना, मार्च 28 -- बिहार में ईद, चैती नवरात्र, रामनवमी और चैती छठ महापर्व को लेकर एहतियातन आगामी 10 दिनों तक पुलिस मुख्यालय ने हाई अलर्ट जारी किया है। इस दौरान राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द और विधि-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए सख्त इंतजाम किए गए हैं। मुख्यालय स्तर से जिलों में 50 कंपनी बी-सैप, 10 कंपनी केंद्रीय बल, 3400 होमगार्ड एवं 2500 प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है। ये जिला पुलिस बल के अतिरिक्त हैं। इनके अलावा रैपिड एक्शन फोर्स की भी दो कंपनियां शामिल हैं। जिलों को उपद्रवी तत्वों की शिनाख्त कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में अपर पुलिस महानिदेशक (विधि-व्यवस्था) पंकज कुमार दराद और अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन ने इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से क...